
संघ प्रदेश दमण के भीमपोर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को आग, भूकंप और सुनामी से बचने की कला सीखा. इसके साथ ही आपदा रक्षण कला से खुद भी बचने और दूसरों को भी बचाने का इरादा जताया गया. जानकारी के अनुसार भीमपोर हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट आग, भूकंप, सुनामी जैसी आपदाओं से अपना बचाव करने में सक्षम हो गये हैं. गुरुवार को इन स्टूडेंटों ने फायर डिपार्टमेंट से लाईव डेमोस्ट्रेशन के जरिये आगजनी, भूकंप, सुनामी जैसी आपदाओं से खुद को और दूसरों को बचाने की कला सीखी. इस दौरान फायर ऑफिसर ए.के.वाला और उनकी टीम के जवानों ने लकड़ी, प्लास्टिक, पु_ा, ऑयल जैसी ज्वलनशील वस्तुओं में लगी आग को काबू में करने के लिये फायर एक्यूमेंट का इस्तेमाल करना सिखाया. विद्यार्थियों को सिखाया गया कि वह स्कूल, घर या किसी इमारत में हों और वहां भूकंप आ जाये तो खुद कैसे बचना है और दूसरों को कैसे बचाना है. आग से झुलसे व्यक्ति को किस तरह से ट्रीट करना है और कैसे प्राथमिक उपचार देकर उसे अस्पताल पहुंचाना है. इन सारे पहलुओं पर विद्यार्थियों को बारिकी से व्यवहारिक जानकारी दी गयी. अग्निशमन और प्राकृतिक आपदाओं से रक्षण की तकनीक सीखने से उत्साहित विद्यार्थियों ने कहा कि वो आग एवं भूकंप से बचने की कला जान गये हैं और खुद तो इससे बचेंगे ही और दूसरों को भी बचायेंगे.