
संघ प्रदेश दमण के खारीवाड़ विस्तार में सोमवार सुबह में विद्यार्थियों से भरी एक मारूति वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस संबंध में दमण पुलिस ने मारूति वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दाभेल के कुंभार फलिया में रहने वाले करीब ३३ वर्षीय अजीत कुमार विरेन्द्र सांई नामक व्यक्ति रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपनी वैन संख्या जीजे-१५-सीबी-४७८९ से दाभेल से स्कूली बच्चों को लेकर नानी दमण जेटी स्थित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल छोडऩे जा रहा था. इसी दौरान खारीवाड़ मेन रोड के पास लवली वाइन शॉप के सामने मेन रोड पर वैन डिवाईडर से टकरा जाने की वजह से पलट गयी, जिससे वैन में बैठे बच्चों को चोटें पहुंची. इसमें करीब १३ वर्षीया साक्षी पिन्टू समशेर, १२ वर्षीया लक्ष्मी पिन्टू समशेर, १३ वर्षीया शालिनी देवीदीन गौड, १४ वर्षीया शबाना मासूम अंसारी, १५ वर्षीया पूजा सुरेश गिरस्त एवं १४ वर्षीय उज्जवल राजेश पाण्डेय को चोटें पहुंची थी. इसके साथ ही वैन को भी काफी नुकसान हुआ था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा २७८, ३३७, ३३८, ४२७ एवं १४४, १८४ एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है.