राहुल तिवारी, पश्चिम बंगाल (आसनसोल) : जन समस्या के निदान मुहिम के तहत बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने कुछ दिनों पहले सालानपुर प्रखंड के एथोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत मोल्लापाड़ा इलाके का दौरा किया था. इस दौरान वे लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुनी और सभी समस्यओं का तत्काल समाधान का आश्वासन भी दिया था . गाँव के लोगों ने इलाके में पेयजल की समस्या से उन्हें अवगत कराया था . जिसके समाधान के लिए श्री उपाध्याय ने 15 दिनों का समय तय किया था .
बुधवार श्री उपाध्याय ने अपने अपने तय समय पर एथोड़ा के मोल्लापाड़ा मैं सालानपुर पंचायत(सिएफसीजी) कोष से पीएचई के साहियोग बने पाईपलाइन का उद्घाटन किया .
बिधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या खत्म हो गई है, सड़क की समस्या है उसे भी तत्काल बनाने की व्यवस्था की जायेगी .
इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस सचिव भोला सिंह, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस सचिव माधव तिवारी उपस्थित रहे .