
वलसाड जिला में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय गुणोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को पारडी तालुका के उदवाडा में स्थित भगीनी समाज हाईस्कूल में कक्षा ६ से ८वीं तक के बालकों की कसौटी ओ.एम.आर. आधारित लेकर विद्यालय के शैक्षणिक कार्य का मूल्यांकन राज्य के मार्ग एवं मकान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी एम.एम.राठोड ने किया. ज्वाइंट सेक्रेटरी ने पूरा दिन विद्यालय के बालकों के साथ बिताकर बाल सहज प्रवृत्ति के साथ बालकों की शैक्षणिक प्रवृत्तियों की जांच की. उन्होंने मध्याह्नï भोजन योजना का निरीक्षण कर भोजन भी किया. इस दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी राठोड ने बालकों के साथ बातचीत किया. उन्होंने बताया कि स्कूल में से जो सिखने एवं जानने को मिलता है वह मात्र पुस्तकों तक ही सीमित न रह जाये यह जरूरी है. वह वास्तविक रूप से जीवन में उतारने, स्कूल में पढ़ाये जाने वाले पाठों, जीवन चरित्रों में से प्रेरणा लेने एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए हमेशा प्रयत्नशील बनना चाहिए. राठोड ने विद्यालय की तमाम प्रकार की प्रवृत्तियों को जानकर शिक्षकों के साथ ग्रामजनों के सहकार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. शिक्षकों, अभिभावकों, एसएमसी के सदस्यों, सखी मंडल के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर शैक्षणिक प्रवृत्तियों की जानकारी भी उन्होंने प्राप्त की. इस दौरान सरपंच वैशालीबेन पटेल, आचार्य चेतनाबेन पटेल, एस.एम.सी. के सदस्य सहित अभिभावक, ग्रामजन सहित बालकों की उपस्थिति रही. इसके साथ ही बोरलाई प्राथमिक शाला में सामान्य वहीवट विभाग के डेप्यूटी सेक्रेटरी ए.एच.मन्सुरी की उपस्थिति में गुणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डेप्यूटी सेक्रेटरी ने विद्यालय में गुणोत्सव में मंगलवार को पूरा दिन स्कूल के बालकों के शैक्षणिक मूल्यांकन के लिए बिताया. कक्षा २ से ४ तक के बालकों का वर्ग शिक्षकों द्वारा वांचन, गणन एवं श्रुतलेखन की जांच की. इस दौरान उन्होंने गांव के सरपंच, एसएमसी के सदस्यों के साथ अभिभावकों के प्रश्रों को सुना. स्कूल के दौरे के दौरान उन्होंने शाला में भौतिक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान गांव के सरपंच उमेशभाई, सीआरसी जयमतिबेन, आचार्य धनसुखभाई, विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षण की गुणवत्ता अभिवृद्घि के लिए राज्य सरकार द्वारा विविध विभागों के सहयोग से शिक्षण विभाग द्वारा ज्ञानशक्ति का मूल्यांकन करने के लिए प्रति वर्ष गुणोत्सव कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया है. जिसके अंतर्गत सोमवार को कपराडा तालुका के मांडवा-डोडुनीया प्राथमिक विद्यालय में बालकों के लेखन, गणन, वांचन एवं ज्ञानशक्ति का बाह्यï मूल्यांकन कलेक्टर रेम्या मोहन ने की थी. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र टंडेल ने भी मोटा वाघछीपा में संस्कार केन्द्र प्राथमिक विद्यालय का मूल्यांकन किया था.