
श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से वोकहार्ट हॉस्पिटल ने 100 मुश्किल सर्जरी को सफलतापूर्वक किया पूरा
संजीवनी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत वोक्हार्ट अस्पताल में मरीजों को मिल रहा उत्तम सुविधा
सिलवासा स्थित कामत रिसोर्ट के सभागार में शुक्रवार को मीडिया संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें उपस्थित मीडियाकर्मियों को सिलवासा स्थित श्री विनोबाभावे सिविल अस्पताल एवं वोकहार्ट अस्पताल तथा संजीवनी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी.
ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में कार्यरत श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल ने भारत की 5वीं सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी, वोक्हार्ट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के साथ गठबंधन किया है. महाराष्ट्र एवं गुजरात में 9 अस्पतालों के साथ यह समूह कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएन्टरोलॉजी, यूरोलॉजी, एस्थेटिक्स और मिनिमल एक्सेस सर्जरी जैसे अत्यंत विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करता है. श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल ने वोक्हार्ट हॉस्पिटल, मीरा रोड मुंबई के साथ संजीवनी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत चिकित्सकीय तौर पर बेहद गंभीर मामलों का उनकी मीरा रोड इकाई में इलाज किया जाता है. इस इकाई में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ विश्वस्तरीय अवसंरचना और प्रौद्योगिकी मौजूद है. हाल ही में श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल के साथ मिलकर वोक्हार्ट हॉस्पिटल ने 100 मुश्किल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
इस अवसर पर श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ वी. के. दास ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में किफायती दरों पर गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे अस्पताल में चिकित्सा, प्रशासनिक और सहायक कर्मचारियों की बेहद कुशल एवं समर्पित टीम है. अब मीरा रोड के वोक्हार्ट हॉस्पिटल के सहयोग से ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ऑन्कोलॉजी के विशेष मामलों, कार्डियोलॉजी तथा कई अन्य गंभीर चिकित्सकीय मामलों में मदद मिलेगी. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के प्रत्येक नागरिकों को हरसंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है, जिससे लोगों के जीवन को बचाया जा सकेगा. श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल के साथ सफल साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए रवि हिरवानी-सेंट्रल हेड, वोक्हार्ट हॉस्पिटल ने कहा कि श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल के साथ साझेदारी हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है. हमने साथ मिलकर 100 मुश्किल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया और सिलवासा के मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों पर के चेहरे पर जीवनदाई मुस्कान का अनुभव किया. अपनी स्थापना के बाद बेहद कम अवधि में ही वोक्हार्ट हॉस्पिटल, मीरा रोड मुंबई के पश्चिमी उपनगरों और ठाणे-पालघर जिले के नागरिकों के लिए एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बन गया है. हम प्रक्रिया आधारित गुणवत्ता प्रणाली का पालन करते हैं, जो क्लीनिकल केयर, सुरक्षित वातावरण, संक्रमण नियंत्रण तथा मरीजों के अधिकार एवं गोपनीयता के सम्मान के लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं. हर हफ्ते हमारे सभी विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी एवं परामर्श सेवाएं प्रदान करते हैं. श्री विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से सिलवासा और मीरा रोड के बीच की 140 किलोमीटर की दूरी, अब लगभग शून्य हो चुकी है.