दुर्घटना में रमेश माईकल की पत्नी का चमत्कारिक बचाव… यह शाजिश या हादसा?

बड़ा भाई फ़रार और छोटा गृहमंत्री का सलाहकार... | Kranti Bhaskar image 1
Suresh Patel Daman
पारडी हाईवे पर एक अंजान वाहन द्वारा कार को टक्कर मारने से कार में बैठे लोगों का चमत्कारिक बचाव हुआ है. बताया जाता है कि पारडी स्थित नेशनल हाईवे संख्या-८ पर दमणीझांपा के मोहन दयाल हॉस्पिटल के पास ब्रिज के उपर वलसाड से उदवाडा जाने वाले ट्रेक पर जा रही एक ओडी कार संख्या डीडी-03-एजी-0090 को एक अनजान वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस घटना में ओडी कार को काफी नुकसान हुआ है. जबकि कार में सवार दमण के अग्रणी रमेश माईकल की पत्नी भानुबेन पटेल का चमत्कारिक बचाव हुआ है. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अंजान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पारडी के अली अंसारी, राजेश पटेल तथा अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतारे और ट्रैफिक को पुलिस ने आकर दूर किया तथा आई.आर.बी. द्वारा क्रेन लाकर कार को रोड से दूर किया गया.  यह दुर्घटना थी या कोई शाजिश यह कहना तो मुश्किल है लेकिन दमन के अलग अलग लोग इस हादसे को एक शक की नज़र से देख रहे है ।