
सिलवासा : शुक्रवार को सिलवासा के टोकरखाडा विस्तार में स्थित ऑफिसर कॉलोनी में वेस्ट कम्पोस्टिंग यूनिट का शुभारंभ कलेक्टर गौरव सिंह राजावत द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत तीसरे वर्ष की सालगिरह का उत्सव मनाने हेतु पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. सिलवासा नगर परिषद द्वारा भी स्वच्छता ही सेवा है, इस विषय पर स्वच्छता पखवाड़ा मनायी जा रही है.
सिलवासा शहर में पहली बार डिसेंट्रलाईज्ड कम्पोस्टिंग यूनिट को इंस्टॉल्ड किया गया है. जिसकी शुरूआत ऑफिसर कॉलोनी से की गयी. इसके तहत ऑफिसर कॉलोनी के टाइप-वी क्वाटर्स के पास में ब्लॉक-बी में करीब 4 आगा यूनिट्स को स्थापित किया गया. इस कार्य की शुरूआत के लिए जयकोर्प फाउंडेशन ने सी.एस.आर. के तहत इन यूनिट्स को सिलवासा नगर परिषद को दिया था. साथ ही संबंधित परिवारों को हरे और नीले रंग की डस्टबीन भी प्रदान किये गये थे. प्रतिदिन सुबह-सुबह कचरा कलेक्ट कर इनमें डाला जाएगा और बाद में यही गीला कचरा समृद्ध खाद्य के रूप में कुछ ही दिनों में बदल जाएगा.
सिलवासा नपा की पहल, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ली स्वच्छता की शपथ
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के जिला समाहर्ता गौरव सिंह राजावत एवं अक्षिता राजावत द्वारा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे डिसेंट्रलाईज्ड कोपोस्टिंग यूनिट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान इसमें कचरा डालकर स्वच्छता और कचरे को अलग-अलग करने प्रति कचरे के नियोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाने के लिए दिनेश कन्नड, अशोक मिश्रा, नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अजय देसाई, नगर परिषद के मुख्य अधिकारी मोहित मिश्रा, नगर परिषद की सभासद रीटाबेन पटेल और अन्य सदस्य एवं सरकारी अधिकारीगण भी भारी संख्या में उपस्थित थे. इस मौके पर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुन: स्थापित करने के लिए समाहर्ता गौरव सिंह राजावत द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी.
सिलवासा नगर परिषद ने ऑफिसर कॉलोनी में वेस्ट कम्पोस्टिंग यूनिट का शुभारंभ किया है. यह नगर परिषद क्षेत्र के सभी लोगों को वेस्ट कम्पोस्टिंग यूनिट से जोडऩे की एक पहल है. इसके बाद नपा के अन्य क्षेत्र में भी यह वेस्ट कम्पोस्टिंग यूनिट स्थापित किये जायेंगे. सिलवासा नगर परिषद वेस्ट कम्पोस्टिंग यूनिट से न केवल अपने शहर में उत्पन्न कचरे को कम कर देगी बल्कि पर्यावरण जागरूक समाज में योगदान भी करेगी. सिलवासा नगरपालिका ने सभी नागरिकों को अपने घर और आसपास के कूड़े को अलग-अलग करने में साथ और सहयोग देने के लिए अपील की है.