
सिलवासा। दादरा नगर हवेली जिला पंचायत की सामान्य सभा का आयोजन दानह सांसद मोहन डेलकर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रमण काकवा, उपप्रमुख महेश गावित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचएम चावड़ा समेत अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इसमें कई प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें दोनों केन्द्र शासित प्रदेशों के विलय के लिए केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया गया। प्रदेश में मिनी विधानसभा, दोनों संघ प्रदेश का हेडक्वार्टर सिलवासा में रखने समेत कई प्रस्ताव भी पास किए गए। सामान्य सभा में खानवेल को अलग जिला पंचायत का दर्जा देने, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संदर्भ में ग्राम पंचायत खानवेल एवं खरडपाडा की एक्स-पोस्ट फाक्टो की मंजूरी, पंचायत घर एवं कम्युनिटी हॉल के नवीनीकरण सहित सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं एवं भारत सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किया गया। सांसद मोहन डेलकर ने सभी जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन भी दिया।