
दमण : संघ प्रदेश दमण में शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-गुजरात का समिट हुआ. इसमें आईएमए गुजरात के मेंबरों ने शिरकत की. आईएमए गुजरात के साऊथ जोन का संगठन चुनाव हुआ. जिसमें पदाधिकारियों से लेकर एक्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबरान चुने गये. दमण के गौरव पद्मश्री डॉ.एस.एस.वैश्य को इंडियन मेडिकल एसो. गुजरात, साऊथ जोन का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया. इस दौरान आईएमए के सभी मेंबरों ने डॉ.वैश्य सहित सभी नव चयनीत पदाधिकारियों को बधाई दी. इस अवसर पर डॉ.वैश्य ने आईएमए गुजरात, साऊथ जोन के नेतृत्व के साथ सांगठनिक एवं पेशेवराना हितों पर अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया. ज्ञात हो कि डॉ.एस.एस.वैश्य पिछले कई सालों से आईएमए दमण को अपना मार्गदर्शन देते आ रहे हैं. आईएमए गुजरात,साऊथ जोन के वाइस प्रेसिडेंट पद पर चयनित होकर डॉ.वैश्य ने एक बार फिर से दमण को गौरवान्वित किया है.