राहूल तिवारी, पश्चिम बंगाल (आसनसोल): सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर रूपनारायणपुर पार्टी कार्यालय में राखी उत्सव को मिठाई के साथ पेड़ और सेनेटाइजर एंव मास्क दे कर मनाया गया ।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, त्तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक सचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय और अन्य लोग उपस्तिथ रहे ।
फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा की इस साल कोरोना वायरस महामारी के वजह से पर्यवरण और खुद की सुरक्षा के लिए उस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।