
दमण : मंगलवार को संघ प्रदेश दमण में उत्साह के माहौल में देश का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रशासन द्वारा मोटी दमण जेटी पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था. जहां पर कलेक्टर संदीप सिंह द्वारा तिरंगा फहराया गया. इस दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, वरिष्ठ लोगों, अग्रणियों एवं विद्यार्थियों एवं आम जन की उपस्थिति रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के 71वें स्वाधीनता दिवस पर कलेक्टर संदीप सिंह ने मोटी दमण जेटी पर तिरंगा फहराया और नागरिकों को शुभकामनायें दीं.

कलेक्टर ने अपने संबोधन में जिले के विकास कार्यों और उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए भावी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला. इस दौरान सांसद लालू पटेल, जि.पं.अध्यक्ष सुखा पटेल, डीएमसी प्रेसिडेंट शौकत मिठाणी, समाज कल्याण विभाग की सचिव पूजा जैन, पद्मश्री डॉ.एस.एस.वैश्य, सहायक कृषि निदेशक डॉ.एम.वी.सापरा, योजना सांंिख्यकीय अधिकारी डॉ.एस.डी.भारद्वाज,सहायक शिक्षा निदेशक मणिलाल पटेल, जि.पं. सीईओ चार्मी पारेख, डीएमसी सीओ वैभव विकारी, किशन कुमार, डीआईजी बी.के.सिंह, मुख्यालय एसपी मेघना यादव, एसपी सेजु कुरुविला, विशाल टंडेल, डीआईए अध्यक्ष रमेश कुंदनानी, के.सी. पारेख, पूर्व सांसद डाहयाभाई पटेल, तरुणा पटेल, पूर्व सांसद देवजीभाई टंडेल, डीएमसी वाईस प्रेसिडेंट लक्ष्मी टंडेल, काउंसलर अनिल टंडेल, मारियो लोपेज, परसिस दमणिया, तमन्ना मिठाणी, दमणवाड़ा सरपंच कलावती महेश सहित बालभवन निदेशिका श्रुति पॉलीवाल, सरकारी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों की मौजूदगी रही. इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया.