
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में गुरुवार को देश का ६८वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. इस अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन सिलवासा स्थित स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया. जहां पर संघ प्रदेश दमण-दीव, दानह के प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम में दानह सांसद नटू पटेल, प्रशासक के सलाहकार जे.बी.सिंह, दानह विकास आयुक्त उमेश त्यागी, जिला समाहर्ता गौरव सिंह राजावत, एआईजीपी मेघना यादव, एसपी प्रमोद मिश्रा, एसपी हेडक्वॉर्टर सेजू कुरुविला, जि.पं. अध्यक्ष रमण काकवा, उपाध्यक्ष महेश गावित, नपा अध्यक्ष राकेश चौहान, उपाध्यक्ष अजय देसाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक-शिक्षिकायें, विद्यार्थी एवं लोग मौजूद थे. इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी को स्वास्थीय कार्ड का भी वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार सिलवासा में 26 जनवरी को देश का 68वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह स्थल सिलवासा स्टेडियम ग्राउंड पर प्रशासक प्रफुल पटेल के हाथों ध्वजारोहण हुआ. इस अवसर पर राष्ट्रगान के उपरांत प्रशासक ने परेड का निरिक्षण किया. इसके बाद दानह पुलिस, आईआरबीएन के जवान, अग्निशमन दल, गृहरक्षक दल, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के जवानों ने आकर्षक मार्चपास्ट पेश किये.
इस अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र वाला देश है. प्रशासक ने कहा कि दानह में सचिवालय में बैठकर विकासीय योजनाएं नहीं बनायेगी. बल्कि अब गांव-गांव की जनता तय करेगी और यहां पर चुने जनप्रतिनिधियों की आवाज बुलंद होगी. उन्होंने कहा कि दानह में 52 प्रतिशत आदिवासी है. इसलिए उनके विकास के लिए मैंने सर्वप्रथम ट्रायवल वेलफेयर डिपार्टमेंट का गठन किया. मेरी प्राथमिकता आदिवासी विकास के साथ पूरे दानह प्रदेश का विकास करना है. प्रशासक ने कहा कि आगामी 30 मार्च तक पूरे दानह में वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को दूर करना है. कई बेरोजगारों के अभिभावक हमसे बोले कि आर्थिक कमी से मेरे बच्चों को नौकरी नहीं मिलती है. इसलिए प्रशासक ने ऐलान किया कि यहां पर भर्ती की तमाम प्रक्रिया पारदर्शक होगी और योग्य एवं पात्र युवा बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि 15 जून तक दानह के 18 गांवों के 30 हजार घरों में गैस कनेक्शन लगा दिया जाएगा. प्रशासक ने कहा कि यहां पर द्वितीय चरण पेयजल योजना के अंतर्गत कराड़ में 151 करोड़ रुपए के पीने के पानी का फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य शुरू हो गया है और आगामी डेढ़ साल बाद पूरे दानह में घर-घर पानी मिलेगा. इसका प्रथम चरण का काम सिलवासा में पहले ही हो चुका है. उन्होंने कहा कि खानवेल में आज से ही उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पीडब्ल्यूडी ऑफिस का काम शुरू हो गया है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा. प्रशासक प्रफुल पटेल ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास मेरा मुख्य लक्ष्य है. प्रशासक ने दानह प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके पास जो भी विकास की योजना है हमारे समक्ष रखे. उस पर मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करूंगा. समारोह में प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने आकर्षक मोकड्रील की प्रस्तुति की वही दानह का पारंपारिक तारपा एवं ढोल नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटा तथा मलखंम में आदिवासी युवाओं ने अपनी शारिरीक दक्षता का नमूना पेश किया. फिर बाल भवन के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का अदभूत नजारा पेश किया. इस अवसर पर सरकारी विभागों में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशासक द्वारा प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर उनका हौसला अफजाई की गई. कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों को अभिवादन किया गया.