राहूल तिवारी, आसनसोल. सालानपुर प्रखंड के अंतर्गत रूपनारायणपुर पंचायत के फोकरडीह में रूपनारायणपुर पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार के सहियोग से बने सालानपुर प्रखंड की प्रथम महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन देश के 74वां स्वतंत्रता दिवश के अवसर पर ध्वजारोहण कर जिला परिषद कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी द्वरा रिब्बन काट कर शनिवार किया गया।
सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि देश की 74वां स्वतंत्रता दिवश के सुभ अवसर पर महिलाओं के लिए तृणमूल कांग्रेस महिला कार्यालय की स्थापना की गई है जो कि क्षेत्र की पहली महिला कार्यालय है। महिला की एकजुट हो कर तृणमूल कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता सुलाता तालुकदार, कावेरी भौमिक, लतिका विश्वास, चंद्रा दत्ता, ब्यूटी चक्रवर्ती, सोम्बिता दस्तिदार और अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।