
संघ प्रदेश दमण-दीव प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष केतन पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा सांसद लालू पटेल के करीबी देसाई बंधु सरकारी जमीन का किराया वसूल रहे थे. केतन पटेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद लालू पटेल के करीबी माने जाने वाले देसाई बंधु कचीगाम में दो एकड़ सरकारी जमीन को अपनी जमीन बताकर, जोयो प्लास्टिक कंपनी से इस जमीन का सलाना किराया वसूलते आ रहे थे. यह बहुत ही शर्मनाक है. आये दिन सांसद से जुड़े करीबी लोगों के नये-नये कारनामे खुलकर सामने आ रहे है. इसमें कहीं न कहीं भाजपा सांसद भी शामिल नजर आ रहे है? क्योंकि, ये देसाई बंधु भाजपा सांसद लालू पटेल के बेहद ही करीबी माने जाते है. इस मामले में पुलिस-प्रशासन क्या कार्यवाही करता है, इसपर सबकी निगाहें लगी है? कांगे्रस ने डिपार्टमेंट से पता किया तो मालूम हुआ कि भाजपा सांसद लालू पटेल के करीबी देसाई बंधु ने यह जमीन जोयो प्लास्टिक कंपनी को किराये पर दे रखी है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. प्रदेश कांगे्रस, प्रशासक प्रफुल पटेल से इस मामले की जांच कराने एवं इसमें लिप्त लोगों की गिरफतारी की मांग की है. इस सरकारी जमीन को अवैध दखल से मुक्त कराने वाले कलेक्टर संदीप सिंह का भी कांगे्रस ने आभार व्यक्त किया है. कलेक्टर से गुजारिश किया है कि वे इस मामले में स्वयं दिलचस्पी लेकर इसकी जांच करें और दोषियों को पकड़े, क्योंकि दोषी से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आ सकते है. इस मामले में बड़े लोगों के जुड़े होने से लोगों को आशंका है कि कहीं इसे रफा-दफा न कर दिया जाये. ऐसे में समाहर्ता को इसमें दिलेरी से जांच करते हुए पर्दानशीं लोगों को बेपर्दा करने की निहायत जरूरत है.