
वापी : बारिश शुरू होते ही सड़कों की स्थिति खराब होने लगी है. शनिवार को एक ट्रक बीच सड़क में ही फंस गया. जिसे लेकर वाहन चालकों को आवाजाही करने में परेशानी उठानी पड़ी. उल्लेखनीय है कि वापी-सिलवासा मुख्य मार्ग पर पिछले कई दिनों से भू-गर्भ गटर योजना के तहत रोड को खोदकर रख दिया गया था. उसके बाद बारिश शुरू हो जाने पर लोगों को आने-जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था. फिर भी नगरपालिका और कई सरकारी विभागों द्वारा रोड को खोदने का कार्य शुरू ही रखा था और कई जगह पर भूगर्भ गटर योजना का काम पूर्ण होने पर उस जगह पर दो दिन पहले नयी रोड बनायी गयी है. उसके बाद शनिवार को वलसाड जिला के वापी में बारिश का आगमन होने पर सभी सरकारी विभागों की दो घंटे की बारिश ने पोल खोलकर रख दी. वापी-सिलवासा मुख्य मार्ग पर वाहनों को आने-जाने हेतु जिस जगह नयी रोड बनाई गयी थी वहां पर वाहन, रोड के बीच में फंस जा रहे है. क्योंकि रोड के बीच में वाहनों के आने जाने से बड़े-बड़े खड्डे हो जा रहे. जिसे लेकर वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.