
दमण : संघ प्रदेश दमण में दूसरे दिन भी लगाये गये शिविर में लोगों को संजीवनी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिला. यह शिविर बुधवार को पेट्रोल पंप पर आयोजित किया गया. जहां पर कई जरूरतमंदों को बीमा योजना का लाभ मिला. इस दौरान नपा के को-ऑप्ड काउंसलर अस्पी दमणिया भी मौजूद थे. इस शिविर में सुबह से शाम तक कई लोगों का जहां बीमा योजना का कार्ड रिन्युअल करने की प्रक्रिया की गयी तो वहीं कई लोगों ने अपना नाम भी इस योजना से दर्ज कराया. दरअसल बुधवार को खारीवाड़ स्थित ई.नसरवनजी पैट्रोल पम्प पर लोगों को संजीवनी बीमा का पंजीयन एवं रिन्युअल करने हेतु कैम्प किया गया. डोमिसाइल धारक लोग अपने डॉक्युमेंट लेकर आयें और सबका नाम दर्ज किया गया.