
सिलवासा : भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दादरा नगर हवेली के खानवेल चौड़ा ग्राउंड पर प्रशासक प्रफुल पटेल (दानह,दमन,दीव) दानह सांसद नटू पटेल,सिलवासा नगर पालिका अध्यक्ष राकेशसिंह चौहान एवं भाजपा अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।जानकारी के मोताबित गृहमंत्री दमन वायुसेना के निगरानी में सही समय पर आगमन हुवा जहा पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने उनका स्वागत कर पुनः वायु मार्ग से खानवेल के लिए रवाना हुवे गृहमंत्री के दानह में कदम रखते ही उपस्थित जनसैलाब में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी और समूचे दानह में लोगो की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। कही न कही कुछ लोगो को इस बार भी एतबार नही था कि गृहमंत्री का दानह में सफल आगमन हो पायेगा क्योकि उनका दो-तीन बार दानह दौरा कुछ आपातकालीन स्थिति के चलते रद्द भी किया जा चूका था।जानकारी के मोताबित गृहमंत्री के आगमन पर दानह प्रसासन के द्वारा 120 करोड़ रुपये खर्च से बनी विकासीय कार्यो का भी लोकार्पण किया गया। दादरा नगर हवेली मैं आए खानवेल के वाघ चौड़ा ग्राउंड पर स्वाभिमान योजना के अम्लीकरण पर केंद्र ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाजिरी दी दादरा नगर हवेली के दो नए प्रकल्पों का लोकार्पण और तीन नए प्रकल्पों का शिलान्यास किया हवाई मार्ग द्वारा दादरा नगर हवेली के खानवेल हेलीपैड पर उतर कर सभा स्थल पर पहुंचे थे कार्यक्रम दौरान दादरा नगर हवेली के सांसद नटू भाई पटेल दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल और कई अन्य अग्रणियों ने उनका स्वागत किया था उनके यह कार्यक्रम दरमियान स्वाभिमान योजना दादरा नगर हवेली में शुरू करवाई उसी तरह ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत उज्जवला दिवस के उपलक्ष में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 600 से अधिक विद्यार्थियों को किट का वितरण किया गया साथ ही साथ रिमोट के माध्यम से सभा स्थल से सिलवास के अद्यतन सुविधा वाला 6 करोड़ 95 लाख खर्च से बने स्पोर्ट कांप्लेक्स और दादरा नगर हवेली में ओ आई डी सी द्वारा सीएसआर अंतर्गत बनाए गए लेबर हाउसिंग कंपलेक्स का भी लोकार्पण किया उसके साथ ही तीन अन्य विकास के कार्यों का शिलान्यास किया गया जिसका खर्च अंदाज़जीत 15 करोड़ के बताया गया है और आने वाले दिनों में तैयार होने वाला सीवरेज सिस्टम और वाटर सप्लायर का शिलान्यास किया गया उसके साथ ही दुधनी से कोचा गांव जुड़ने वाला एक हाई लेवल ब्रिज का विजिलेंस किया गया समग्र कार्यक्रम में सिलवास नगर पालिका के प्रमुख राकेश सिंह चौहान दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल दादर नगर हवेली के सांसद नटु पटेल सहित कई अग्रणी उपस्थित रहे थे इस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे इसमें दमन पुलिस और दादरा नगर हवेली पुलिस शामिल थी