
दमण के डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस शायद अब जल्द सुलझा ले ऐसे संकेत मिल रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दमण के डबल मर्डर का सुराग पुलिस ने दादरा नगर हवेली से ढूंढ लिया है। सूत्र यह भी बताते है कि दादरा नगर हवेली के सामरवरणी क्षेत्र में स्थित नेनो हाउसिंग से पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार एक स्कॉर्पियों गाडी को अपने कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि नेनो हाउंसिग में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध शख्स नजर आ रहे है, जो स्कॉर्पियों गाडी को वहां छोडकर फॉर्च्यूनर गाडी में बैठकर रवाना होते दिख रहे है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल की रात को भीमपोर निवासी अजय पटेल और धीरू पटेल की दाभेल में सरेआम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। खुलेआम हुए इस हत्याकांड की वजह से पूरे दमण में दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि डीआईजीपी बी. के. सिंह ने इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए अपराधियों की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस ने टीम गठित कर गुजरात और महाराष्ट्र राज्य के कई शहरों में भेजी थी। कल पुलिस ने सीसीटीवी से प्राप्त तस्वीरों को भी मीडिया को भेजकर अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित करवाया था। शायद आज स्कॉर्पियों गाडी एवं संदिग्धों के बारे में जनता की ओर से मिली खुफिया जानकारी इसी का परिणाम हो सकता है। हालांकि दादरा नगर हवेली पुलिस ने अधिकारिक रूप से स्कॉर्पियों गाडी एवं सुराग के बारे में घोषणा नहीं की है। लेकिन जिस प्रकार से दानह एसपी शरद भास्कर दराडे की अगुवाई में पुलिस के काफिले का सामरवरणी के नेनो हाउसिंग तक पहुंचना, दमण से भी इस मामले की जांच टीम को बुलाना इस बात की ओर से संकेत मिल रहे है कि पुलिस को सुराग मिल चुका है।