
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार शाम को जारी की। पहली सूची में 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों के नामों की जगह दी गई है।
दादरा नगर हवेली लोक सभा सीट से भाजपा ने तीसरी बार नटु पटेल को उम्मीदवार बनाया है, इससे पहले नटु पटेल दो बार लोक सभा चुनाव जीत चुके है। 2009 और 2014 लोक सभा जीतने के बाद भाजपा ने 2019 में भी नटु पटेल को टिकट दिया है।
जैसे ही भाजपा द्वारा, दादरा नगर हवेली से नटु पटेल को उम्मीदवार घोषित किया, नटु पटेल को बधाईयां मिलनी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर नटु पटेल के समर्थक, नटु पटेल को टिकट मिलने पर शुभकामनाए और बधाईयां दे रहे है।