
संध प्रदेश दमण के दाबेल क्षेत्र में इस बरसाती पानी के जल जमाव का जिम्मेदार कौनसा अधिकारी है, बरसाती पानी कि निकासी के लिए तथा बरसाती पानी के निकासी हेतु नालों कि साफ सफाई के लिए कितने टेण्डर निकले, वह टेण्डर किसे मिले, किस विभाग के अधिकारी ने टेण्डर में कितना कमिसन खाया? इन सभी सवालों का रूप इन तस्वीरों ने ले लिया है। जल जमाव कि यह तस्वीरें देखकर लागता है कि बरसाती पानी के निकास हेतु तथा नालों कि साफ सफाई हेतु जारी टेंडरों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। अभी तो बरसात शुरू हुई है ओर सड़कों पर पानी पसरा है नालों से पानी का निकास बंद है ऐसे में आने वाली बारिस का सामना करने के लिए प्रशासन के सारे इंतजाम ओर दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे है। प्रशासन के वरीय को चाहिए कि जनता को होने वाली इस दिक़्क़त का साथ दे ना कि उन अधिकारियों का जिनके भ्रष्टाचार कि वजह से आज जल जमाव का ऐसा नज़ारा सामने आया है।