
सिलवासा : संघ प्रदेश दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में सिलवासा में समय-समय पर ओपन हाउस का आयोजन किया जाता है. जिसमें उद्योगपतियों की समस्यांओं का निराकरण होता है और इससे उन्हें भी फायदा होता है. इसी क्रम में सोमवार शाम करीब पांच बजे मूल्य आधारित कर विभाग, सिलवासा में वैट रिफंड के लिए तीसरा ओपन हाउस का आयोजन हुआ. जिसमें 28 केसों को मंजूरी दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासक प्रफुल पटेल के निर्देशन में सोमवार को शाम 5 बजे वैट रिफंड के लिए तीसरे ओपन हाउस का आयोजन हुआ. जिसमें करीब 28 वैट रिफंड केसों को बहाली/मंजूरी दी गयी. इस अवसर पर वैट रिफंड ऑर्डर्स एवं वाउचर को मूल्य आधारित कर अधिकारी दिव्येश ए. मोरी द्वारा औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को वितरित की गयी. जिसमें करीब 3.74 करोड़ का वैट रिफंड दिया गया. इस दौरान विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.