गुजरात में गुरुवार को दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई। एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं। अब तक 5 एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान जताया गया है। एवरेज सीटों की बात करें तो बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर रही है। उधर, कांग्रेस को 70-80 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि गुजरात की 182 सीट के लिए दो फेज 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। हालांकि, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का समर्थन का किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि गुजरात के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।