
वापी : शनिवार को वापी में मेरेडियन रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर दमण नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पटेल ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया. इस दौरान दमण के युवा नेता डॉ. विशाल टंडेल, एनसीपी प्रमुख धवल देसाई, दमण माह्यावंशी समाज प्रमुख रितेश कांट्रेक्टर के साथ ही दमण-वापी के अग्रणी उपस्थित रहे.