जयपुर (अविनाश कुमावत)। पेंशनर्स समाज वैशाली नगर जयपुर की ओर से स्वाधीन भारत का 72वां गणतंत्र दिवस आज 26 जनवरी 2021 को वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसोर्ट (शिवकुन्ज) के प्रांगण में उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में झंडारोहण न्यायमूर्ति सतीश चंद मित्तल के करकमलों द्वारा किया गया तत्पश्चात् राष्ट्रगान का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा वैशाली नगर जयपुर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश चंद जैन (सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश), रणजीत सिंह राठौड़ (संरक्षक), चंद्रपाल सिंह (उपाध्यक्ष), ओमप्रकाश श्रीमाल (संयुक्त सचिव), शंकर सिंह खंगारोत (सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक जेल), मधु शर्मा (महिला प्रकोष्ठ प्रभारी), राज देवी (उपभोक्ता व मेडीकल प्रकोष्ठ), मधु गुप्ता, डॉ. ज्ञानकौर कपूर (पुस्तकालय प्रकोष्ठ), डॉ. प्रेमसागर मिनोचा (सलाहकार सदस्य), डॉ. दीपक श्रीवास्तव (मेडिकल व हैल्थ प्रकोष्ठ), डॉ. यशपाल सिंह, भंवर सिंह नाथावत, हनुमान प्रसाद सैनी, सुरेश चंद गुप्ता, इन्द्र कुमार खन्ना के अतिरिक्त महल रजवाड़ा रिसोर्ट के कमलजीत सिंह राठौड़ के साथ पूरा होटल स्टाफ भी मौजूद रहा ।
कार्यक्रम के तहत महिला वर्ग से राज देवी सहित समस्त महिलाओं एवं पुरूष वर्ग से शंकर सिंह खंगारोत व डॉ. दीपक श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत गाये गये।
उपशाखा अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पेंशनर्स से सम्बन्धित विषयों पर जानकारी दी गयी। अंत में संरक्षक रणजीत सिंह राठौड़ द्वारा सभी उपस्थितजनों को होटल की तरफ से स्वल्पाहार दिया गया।