
वापी : शनिवार को चणोद कॉलोनी के पास राजस्थान प्रगति मित्र मंडल वापी द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रगति मित्र मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वापी के चणोद कॉलोनी के पास रजत जयंति समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण का ग्रीन वापी-क्लीन वापी के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रगति मित्र मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चणोद कॉलोनी से लेकर दादरा चेकपोस्ट तक करीब 151 पौधों को लगाया. साथ ही हर महीने वृक्षारोपण किये जाने की उम्मीद जतायी. वृक्षारोपण के बाद कुछ लोगों को पौधों को पानी देने और उसकी देखभाल करने हेतु रखा गया है. इस दौरान मंडल के प्रतिनिधियों ने अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण करने के प्रति जागरूक किया.