
सिलवासा नगरपालिका द्वारा शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने एवं सभी नागरिकों को स्वच्छ भारत अभियान से जोडऩे के लिए प्रयास शुरू किया गया है. जिसके तहत सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी जा रही है. बुधवार को इस अभियान की शुरूआत नगरपालिका अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अजय देसाई, सीओ मोहित मिश्रा द्वारा किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवासा नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत देश में स्वच्छता ही दैवत्य इस बात का महत्व ध्यान में रखते हुए स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सिलवासा नगर परिषद स्वच्छता अभियान में एक नये अध्याय प्रारंभ की है. इसी के तहत सिलवासा शहर के नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाकर हर एक नागरिक को स्वच्छ भारत अभियान से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा. इस शपथ विधि का प्रारंभ बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष राकेश ङ्क्षसह चौहान, उपाध्यक्ष अजय देसाई, नपा के मुख्य अधिकारी मोहित मिश्रा, नगरपालिका काउंसलर, नपा के सभी कर्मचारी एवं नागरिकों की उपस्थिति में सुबह ११ बजे सम्पन्न हुआ. इस शपथ विधि के अंतर्गत सिलवासा नगर परिषद ने सभी नागरिकों से यह आह्वïान किया है कि चाहे हम अपने घर में हो, दुकान में हो, दफ्तर में हो, कारखाने में हो या फुटपाथ पर छोटा-मोटा व्यवसाय करते हो, हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम हमेशा जो भी कूड़ा हमारे काम से निर्मित होगा उसे हम बिना भुले कचरे के डिब्बे में ही डालेंगे. इस दौरान उपस्थित सभी ने मैं शपथ लेता हूं कि मैं कूडा सिर्फ और सिर्फ कचरे के डिब्बे में ही डालूंगा, नामक बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया एवं शपथ लिया.

वहीं दूसरी तरफ सिलवासा नगर परिषद के मुख्य अधिकारी मोहित मिश्रा ने बुधवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ सिलवासा में सभी विस्तारों का मुआयना किया. उन्होंने सभी दुकानदार एवं लॉरीवालों को हिदायत दी कि कचरा सिर्फ और सिर्फ कचरा पेटी में ही डाले अन्यथा सिलवासा नगरपालिका द्वारा प्रशासनिक शुल्क लिया जाएगा. स्वच्छ सिलवासा अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है. जनप्रतिनिधि, आमजन के साथ इस अभियान में व्यक्तिगत भुमिका निभाये. लोगों को यह सूचित किया गया है कि स्वच्छ सिलवासा के अंतर्गत वे अपने घर और दुकान के बाहर कचरा न फेेंके, कचरा सिर्फ कचरा पेटी में ही डाले. सिलवासा नगर परिषद के सभी आमजनों को सूचित किया गया है कि परिषद के इस अभियान को सुचारू रूप से साकार करने के लिए अपना साथ एवं सहयोग दें और सिलवासा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये.