- खनन में हो रही नियमों की अनदेखी, रॉयल्टी चोरी कर रही है खनन कंपनियां।
संघ प्रदेश दमन में हो रहे खनन के संबंधित कुछ चोकने वाली बाते सामने आई है। खनन एवं खनन की रॉयल्टी से संबंधित मामलों में क्रांति भास्कर के पास कुछ दस्तावेज हाथ लगे है, दस्तावेजों को देख कर लगता है, दमन में खनन कर रही कंपनिया दमन प्रशासन व भारत सरकार को चुना लगा रही है।
इस मामले में चोकाने वाली बात यह है की खनन की भूमि क्षेत्र फल जिसके पास अधिक है वह कम खनन कर रहा है, तथा जिसके पास कम क्षेत्रफल है वह अधिक खनन कर रहा है, हालांकि केवल यही एक मामला नहीं है, इसके अलावे भी रॉयल्टी को लेकर तथा खनन के नियमों को लेकर कई एसे मामले है जिन्हे देख कर लगता है कि दमन में खनन करने वाली कंपनीय अपनी मनमानी कर अपनी जेबे भर रही है। कुछेक ने तो बिना अनुमति भी खनन कर नियमों की अवहेलना करने से भी नहीं कतराए तो अधिक खनन एवं रॉयल्टी चोरी जैसे मामलों में क्या कहा जाए।
हालांकि इस मामले में खनन को लेकर तथा खनन संबंधित विभाग एवं विभागीय अधिकारी को चाहिए की दमन में जारी खनन के निरक्षण करे तथा अनियमितताओं एवं रॉयल्टी चोरी जैसे मामलों में अंकुश लगाए।