वलसाड, वापी, दमन, दीव तथा दानह में भी मनाया गया योग दिवस, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर तथा प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया योग

वलसाड, वापी, दमन, दीव तथा दानह में भी मनाया गया योग दिवस, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर तथा प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया योग | Kranti Bhaskar image 1
Valsad, Vapi, Daman, Diu, Silvassa Yoga Day News
सिलवासा : अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर दानह की राजधानी सिलवासा के दमणगंगा व्हैली रिसोर्ट के प्लेटफॉर्म पर एक साथ हजारों लोगों ने योगा किया. इस योगा शिविर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री एवं दमण-दीव, दानह के प्रभारी हंसराज अहीर ने न कि फूंकी जान बल्कि योगा शिविर में भाग लेते हुए एक बड़ा संदेश भी लोगों को दिया. इस खास अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने कहा कि योगा से शरीर को मिलता है बल और आत्मस्फूर्ति.
  • दानह में ३१,३०९ तथा दमण-दीव में ३२०० लोगों ने एक साथ किया योग
  • अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने फूंकी जान
हम आपकों बता दें कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव में बुधवार को तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रम किया गया. सिलवासा स्थित दमणगंगा व्हैली रिसोर्ट के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर, दमण-दीव, दानह के प्रशासक प्रफुल पटेल, दानह सांसद नटू पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रमण काकवा, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, कलेक्टर गौरव सिंह राजावत, शिक्षा सचिव उमेश त्यागी सहित अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने एक साथ योगा किया. सिलवासा के इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोगों ने इन महानुभावों के साथ मिलकर योग अभ्यास किया. इस कार्यक्रम में 1100 कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थी एवं अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि, आद्यौगिक इकाई के प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
दरअसल दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव में सुबह 7 बजे योग दिवस मनाया गया. जिसमें पूरे दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी एवं स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी पंचायत, स्कूल, कम्युनिटी हॉल, हाउसिंग सोसाइटी और अलग-अलग स्थल पर योग करवाया. दादरा नगर हवेली में कुल मिलाकर 31,309 एवं दमण-दीव में 3,200 लोगों ने एक साथ योग किया. इस योग दिवस में अलग-अलग स्कूलों में करीब 28,000 बच्चों ने एक साथ योगा अभ्यास किया.
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प हैं कि योग को आज के जीवन में जरुरी बनाना और पूरा देश उनके साथ जुड़ कर इसका साथ दे रहा है. हमें खुशी है कि सिलवासा की धरती पर इतना अच्छा योग कार्यक्रम में हमें उपस्थित रह कर योग करने का मौका मिला. योग सेहत के लिए लाभदायक हैं और इसे आज के जीवन में अपनाने से सेहत अच्छी रहेगी. उन्होंने सभी को इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया.
इस मौके पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 वर्ष पहले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में समस्त देशों में मंजूरी दिलवाई थी और उसी के चलते आज हम तीसरा योग दिवस मना रहे हैं. आज हमें खुशी है कि सिलवासा के कार्यक्रम में भारत सरकार के माननीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहिर उपस्थित रहकर सभी का हौंसला बढ़ाया और योग करने के लिए लोगों को प्रेरणा दी. प्रशासक ने प्रदेशवासियों को योग से सेहत को अच्छे रखने के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में योग को अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने दमण-दीव एवं दानह के सांसद, जिला पंचायत और नगरपालिका के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, प्रशासन के अधिकारियों एवं विभाग, जन प्रतिनिधियों, स्कूल के बच्चों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आद्यौगिक इकाई के प्रतिनिधि और तमाम लोगों, जिन्होंने यह योग दिवस में भाग लिया और इसे सफल बनाने में योगदान दिया, उनका दिल से आभार माना.
कॉलेज ऑफ एज्युकेशन में भी मनाया गया विश्व योगा दिवस… 
Collage of Education YOGA Day News Collage of Education YOGA Day News
दमण: श्री माछी महाजन एज्युकेशन सोसायटी संचालित कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, नानी दमण में बुधवार को विश्व योग दिवस मनाया गया. जिसमें जुहिकाबेन मणिलालभाई पटेल द्वारा विश्व योग दिवस निमित्त वक्तव्य दिया गया. इसके बाद ११ बजे से श्री माछी महाजन हॉल में कॉलेज के इंचार्ज आचार्य डॉ. दिपीकाबेन एन.मेहता द्वारा योग के महत्व के विषय में जानकारी दी गयी. इसके बाद योग, प्रणायाम एवं उसका निदर्शन कराया गया. जिसमें कॉलेज के सभी प्राध्यापकों एवं तालिमार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विश्व योग दिवस को मनाया.
दीव में भी उत्साह से मना विश्व योगा दिवस… 
Diu Yoga Day News Diu Yoga Day News
दीव : संघ प्रदेश दीव में भी बुधवार को उत्साह के बीच विश्व योगा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पद्मभूषण कॉम्पलेक्स में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह योग दिवस मनाने का आयोजन हेल्थ ऑफिसर डॉ. महेश वैश्य की अगुवाई में कॉम्पलेक्स में हुआ. सुबह करीब साढ़े ६ बजे दीव के उच्चाधिकारियों, राजकीय अग्रणियों, सरकारी कर्मी, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों एकत्रित हुए. दीप प्रागट्य के बाद योग दिवस मनाया गया. जिसमें रामचरण फाउंडेशन के वैभव तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा योग की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी. एक घंटे के इस कार्यक्रम में दीव जिला के काफी लोगों ने योगा का लाभ लिया एवं उसका फायदा जाना एवं अपने रूटीन जिंदगी का एक भाग बनाने की प्रेरणा ली. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ राकेश कुमार, मामलतदार चंद्रहास वाजा, एकाउंट ऑफिसर मनोज कामलिया, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर धीरू प्रभाकर, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक रामजी जादव, दीव जिला भाजपा प्रमुख विपीन शाह, रमणिक बामणिया, किशोर कापडिय़ा एवं दीव जिला पंचायत के उपप्रमुख के साथ ही प्रतिभा स्मार्ट वगैरह उपस्थित रहें.
मोटी वांकड़ उ.प्रा.वि.में हुआ योग कार्यक्रम… 
Daman Moti Vankad School Yoga Day News Daman Moti Vankad School Yoga Day News
दमण:  बुधवार को दमण के मोटी वांकड़ सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय भी योग के रंग में रंगा नजर आया. सुबह स्कूल खुलते ही योग शाला शुरू हो गयी. स्कूल परिसर में योग शिक्षक के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षकायें, अतिथियों के साथ ही विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही. जिसके बाद एक-एक करके योग के आसन शुरू हुए. सबने अपने-अपने तरीके से योग किया. स्वस्थ जीवन के लिये योग जरूरी है. योग करने से कई बिमारियां पास भी नहीं फटकतीं, जैसे योग के गुणों से बच्चों को अवगत कराया गया. घंटे भर के तकरीबन चले इस योग कार्यक्रम का सभी ने आनंद लिया. हेड मास्टर प्रफुल जी. पटेल के मार्गदर्शन में शिक्षिका तृप्तिबेन, शीतलबेन पटेल ने अपनी टीम के साथ मिलकर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसकी सबने सराहना की. इस दौरान जि.पं. के हिरेनभाई खासतौर पर आये हुए थे.
सरकारी प्राथमिक अंगे्रजी स्कूल में विद्यार्थियों ने किया योग… 
School Yoga Day News School Yoga Day News
दीव:  दीव स्थित सरकारी अंगे्रजी प्राथमिक स्कूल के कक्षा एक एवं दो में अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षिका आरती मोडासीया द्वारा बुधवार को योगा दिवस के अवसर पर योगा कराया गया. इस योगा से जीवन में क्या फायदा होता है और योगा जीवन में कितना उपयोगी हो सकता है इसकी जानकारी भी शिक्षिका द्वारा दी गयी. इस दौरान बालकों भी योगा करते नजर आये एवं भरपूर मनोरंजन भी छोटे-छोटे बालकों को मिला.
दानह स्काउट गाइड फेलोशिप के लिए विशेष योग शिविर का हुआ आयोजन… 
DNH Scout Guide, Yoga Day News DNH Scout Guide, Yoga Day News
सिलवासा: प्रति वर्ष वर्ष की तरह इस वर्ष भी संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के स्वास्थ्य निदेशक डॉ.वी.के. दास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को विशेष रूप से दानह स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजेर्स के लिए सिलवासा टाउन हॉल में डॉ. लता साबले के नेतृत्व तथा डॉ. दीपक आर.पटेल की उपस्थिति में प्रात: 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया गया. डॉ. दास के आदेशानुसार डॉ. लता साबले आयुर्वेदिक, डॉ. दीपक आर. पटेल, दीपिका चौहान एवं अंजलि प्रसाद द्वारा योग के हर एक बिंदु पर विशेष रूप के सभी को योग करने के तरीके एवं उसके लाभ से अवगत कराया. डॉ. लता ने बताया कि योगा को सरल रूप से करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है. इसमें दानह स्काउट गाइड के राज्य आयोजक आयुक्त सुधांशु शेखर के अलावा दानह आजाद रोवर क्रू के सिलवासा, वापी, संजान, दमण, उमरगांव एवं नरगोल तक के रोवर एंड रेंजर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में यूथ कमेटी की अध्यक्ष अंजलि पाटिल, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, रोवर आशुतोष खरपेकर, बिपिन भण्डारी, मनीष पारेख, कैलाश शर्मा, विश्वजीत, अश्वनी चोंकर, प्रवीण प्रजापति एवं डॉ. विशाल पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित होकर सहयोग किया एवं पूरी योग विद्या को ग्रहण किया. जिससे भविष्य में होने वाले कई प्रकार के बिमारी से हमारा शरीर रोग मुक्त रहेगा. इसके बाद दानह स्काउट गाइड फ़ेलोशिप द्वारा सभी रोवर रेंजेर्स को अत्यधिक योग विद्या की जानकारी हेतु सीडी का भी वितरण किया गया. इसमें आकर्षण का केंद्र दानह स्काउट गाइड के रोवर रेंजेर्स जो कि सिलवासा, खानवेल, वापी, दमण, संजान, उमरगांव एवं नारगोल तक से रोवर रेंजेर्स योग दिवस पर आकर सम्मिलित हुए एवं इस अमूल्य योग शिविर का लाभ उठाकर योग के प्रति जागृत हुये. अंत में सभी दानह आजाद रोवर रेंजेर्स ने इस विशेष अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का सफल आयोजन के लिए दानह स्वास्थ्य निदेशक डॉ.वी.के.दास, डॉ.लता साबले, डॉ.गार्गी एवं दानह स्वास्थ्य विभाग के आयोजकों का आभार व्यक्त किया.
वलसाड जिला में मनाया गया विश्व योग दिवस…
Valsad YOGA Yoga Day News Valsad YOGA Yoga Day News
वापी: पूरे राज्य में २१ जून-२०१७ को विश्व योग दिवस मनाने के तहत वलसाड जिला स्तर का मुख्य योग निदर्शन कार्यक्रम तिथल स्थित स्वामीनारायण मंदिर परिसर में जिला पंचायत के अध्यक्ष जितेन्द्र टंडेल, कलेक्टर सी.आर.खरसाण, जिला विकास अधिकारी गौरांग मकवाणा की उपस्थिति में आयोजित हुआ. इस अवसर पर अधिक निवासी कलेक्टर कमलेश बोर्डर, प्रजापति ब्रह्मïाकुमारीज की रंजन दीदी सहित जिला के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लोगों ने काफी संख्या में उपस्थित रहकर योग निदर्शन में भाग लिया. इसके साथ ही वलसाड शहर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में वलसाड नगरपालिका प्रमुख सोनलबेन सोलंकी एवं नगरपालिका के सदस्यों तथा शहरीजनों ने योग निदर्शन किया. जबकि मोंधाभाई हॉल, वलसाड नगरपालिका हॉल सहित विविध स्थलों पर भी योग निदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वलसाड जिला में जिला, तालुका, नगरपालिका, शैक्षणिक संस्था एवं स्वैच्छिक संस्थाओं सहित कुल मिलाकर ९३५ जगहों पर आयोजित योग निदर्शन के कार्यक्रम में २,४४,३०० पुरूष एवं १,८८,०४० महिलाओं सहित कुल मिलाकर ४,३२,३४० लोगों ने भाग लिया. इस दौरान सभी ने योगाभ्यास किया.
माछी महाजन हॉल में पतंजलि योग समिति का योग कार्यक्रम… 
दमण: संघ प्रदेश दमण की पतंजलि योग समिति ने विश्व योग दिवस पर बुधवार को दमण स्थित माछी महाजन हॉल में योग कार्यक्रम किया. इस मौके पर जिला पंचायत प्रमुख सुरेश पटेल, डीएमसी वाइस प्रेसिडेंट परसीस दमणिया, सोशल एक्टिविस्ट अस्पी दमणिया, विशाल टंडेल, दामिनी वुमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सिंपल टंडेल खास तौर पर मौजूद थे. इसके अलावा काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही. सुबह करीब आठ बजे से घंटे भर चले इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के कर्णधार रमेश दाबुलकर और उनकी टीम के सदस्यों ने लोगों को विभिन्न आसन, योग क्रिया करवायीं. इन आसनों से जुड़े पहलुओं और इसके फायदे भी संक्षेप में बताये गये. इस संदर्भ में योग प्रशिक्षक रमेश दाबुलकर का कहना था कि योग सीखकर अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार सही तरीके से नियमित योग किया जाये तो इससे शरीर चुस्त-दुरूस्त बना रह सकता है. इस दौरान सिंपल टंडेल ने योग को निरोगी काया के लिये लाभदायी बताते हुए कहा कि हरेक व्यक्ति को योग करना चाहिये. माछी महाजन हॉल में बच्चों को चार दिनों तक योग सिखाया गया. आज बच्चों ने बढिय़ा तरीके से योग किया, फिर हम क्यों पीछे रहे?
विश्व योग दिवस पर राजकीय योग कार्यक्रम सम्पन्न…
Rajkiye YOGa Programme (1) Rajkiye YOGa Programme News
दमण: बुधवार को विश्व योग दिवस पर दमण में राजकीय योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अग्रणियों एवं आम लोगों ने उत्साह से भाग लेते हुए योग किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दमण स्थित कोली पटेल समाज हॉल में विश्व योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने एक छत के नीचे योगासन किया. प्रशासक के सलाहकार एवं वित्त सचिव जे.बी.सिंह, सांसद लालू पटेल, जि.पं.अध्यक्ष सुरेश पटेल, सीईओ चार्मी पारेख, डीएमसी प्रेसिडेंट शौकत मिठाणी, स्टेपअप फाउंडेशन के कर्णधार विशाल टंडेल, आशा वुमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन तरूणा पटेल खास तौर से मौजूद थीं. इस दौरान योग साधक ने योगासन की विभिन्न मुद्रायें बतायीं, जिसका सभी ने अनुसरण किया. योगासन की विधियों के साथ शारीरिक व्याधियों को दूर करने में उसकी भूमिका भी बतायी गयी. आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में विभिन्न जगहों पर हुए योग कार्यक्रमों में मददगारी भूमिका निभायी. कोली पटेल समाज हॉल के ग्राउंड फ्लोर से लेकर बालकनी तक लोग भरे हुए थे. जो जहां था, वहीं अनुशासित तरीके से योग कर रहा था. योग के आसनों को सीखने की भी लोगों में ललक साफ नजर आयी. काफी सरकारी अफसरों, कर्मचारियों और नागरिक अग्रणियों की इस कार्यक्रम में मौजूदगी रही. राजकीय योग कार्यक्रम और पूरे जिले में योग दिवस के प्रोग्राम बेहद सफल रहे.