
वापी : आगामी 9 दिसम्बर को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हेतु वलसाड जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों पर की जा रही है. दरअसल आगामी 9 दिसम्बर-2017 को होने वाले विधानसभा के प्रथम चरण के सामान्य चुनाव के दौरान वलसाड जिला में समाविष्ट पांच विधानसभा मत विस्तार के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कायदा-व्यवस्था के लिए पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में राम सिंह को नियुक्त करने पर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में बैठक की.
पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में राम सिंह ने इस बैठक में चुनाव आदर्श आचार संहिता का अमल हो एवं चुनाव न्यायी, निष्पक्ष तथा मुक्त वातावरण में हो इसके लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों, संवेदनशील विस्तारों में कायदा एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विविध कायदा के अमलीकरण तथा सरहदी राज्यों एवं संघ प्रदेश के पास चेकपोस्ट पर पैनी नजर रखने जैसी बातों की चर्चा की. इस बैठक में जिला चुनाव अधिकारी एवं कलेक्टर सी.आर.खरसाण, पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी, उपजिला चुनाव अधिकारी बी.एम.पटेल सहित अमलीकरण अधिकारियों की उपस्थिति रही.