
वापी झण्डा चौक से स्टेशन की तरफ़ जाने वाला मुख्य मार्ग सालों से ट्राफिट और अतिक्रम की मार झेल रहा है, अभी कुछ समय पहले ही वापी नगर-निगम द्वारा, पैदल चलने हेतु झण्डा चोक से स्टेशन तक फुटपाट के नवीनीकरण का काम करवाया गया था, इस फुटपाट को बनाने का मुख्य उद्धेश्य यह रहा की जनता सड़क के बीच ना चल-कर फुटपाट पर चले और ट्राफिक तथा दुर्घटना से जनता को निजात मिले, लेकिन नगर-पालिका द्वारा फुटपाट बनाने हेतु जो लाखों का खर्च किया गया वह अब फिजूल-खर्च साबित होता नजर आ रहा है।
समय रहते नगर-निगम इस मामले में ध्यान देते हुए, फुटपाट पर अतिक्रम को हटाए और जनता के लिए जिस उदेश्य हेतु उक्त फुटपाट का निर्माण किया गया था उसी उद्देश्य के तहत ही उक्त फुटपाट का उपयोग हो इसके लिए कोई ठोस कार्यवाही करें, जिससे फुटपाट का सदुपयोग भी और ट्राफिक तथा दुर्घटना से जनता को निजात भी मिले।