
संध प्रदेश दमन में कई होटले दूर-दूर तक मशहूर है और उन होटलो में से एक होटल वीरा दा ढाबा भी है। लेकिन यह मामला होटल के मशहूर होने का नहीं, बल्कि होटल के पास स्थित सरकारी नाले के साथ छेड़-छाड़ करने का है, अब यह छेड़-छाड़ किसने की और इस पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए यह सोचना तो प्रशासन का काम है।
veera da dhaba daman 01
फोटो में आप जो होटल देख रहे है वह वीरा दा ढाबा है, और इसके पास खाली जमीन दिखाई दे रही है यह जमीन कभी बड़ा नाला हुआ करता था, लेकिन थोड़ा थोड़ा कर के इस नाले को मिट्टी से भर दिया गया, अब इस नाले पर वीरा दा ढाबा होटल के मालिक ने मिट्टी डालकर भरा है या कोई अन्तरिक्ष से आया था इसका पता तो प्रशासन को लगाना चाहिए।
veera da dhaba daman news
वैसे सूत्रो की माने तो कई वर्षो से वीरा दा ढाबा दमन की जानी मानी होटलो की फेहरिस्त में शामिल है, और प्रशासन के कई अधिकारियों तथा दमन के कई नेताओं के साथ उक्त होटल मालिक के अच्छे संपर्क है, तो ऐसा भी हो सकता है की अपनी पहोच और पकड़ का ईस्तमाल कर उक्त होटल मालिक ने सरकार के तमाम नियमों ताख पर रख कर, होटल के पास के नाले पर मिट्टी डाल अपना उल्लू सीधा कर लिया।
समय रहते इस मामले में प्रशासन को जांच करने की आवश्यकता है। शेष फिर।