
आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण के विरोध में खिरिया बाग में चल रहे आंदोलन को शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो गए। आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर खिरिया बाग से किसान, मजदूरों ने हसनपुर, लक्षेहरा, श्रीकांतपुर, गढ़हन, जिगिना करमनपुर में जुलूस निकाला। इस दौरान एयरपोर्ट विस्तार का मास्टर प्लान रदद् करने की मांग की गई। संयुक्त किसान मोर्चा के ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य डॉ आशीष मित्तल ने कहा कि जनता की ताकत के सामने सरकार को झुकना ही होगा।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन कर रहा है। संपूर्णानंद मल्ल ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं देंगे। जिस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की वजह से किसानों की जमीनें जा रही हैं वह कैसे विकास का पूरक बनेगा। अगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की परियोजना रदद् नहीं हुई तो मैं आमरण अनशन करूंगा।