प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स का निरीक्षण

वफादारी से बड़ा भय होता है यह इस मामले को देखकर पता चलता है! | Kranti Bhaskar
Praful patel daman

दमण। संघ प्रदेश प्रशासक प्रफुल पटेल ने मोटी दमण में बन रहे स्पोर्ट्स क्लब का निरीक्षण कर अधिकारियों समेत कोन्ट्रेक्टरों को जरुरी निर्देश दिया। प्रशासक ने स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में बन रहे जिम, स्वीमिंग पुल समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानक के अनुरुप काम करने की ताकीद करते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न करने की चेतावनी भी दी। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासक ने जरुरी बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ खेल सचिव ए मुथम्मा, पर्यटन विभाग के उपसचिव हर्षित जैन समेत अन्य अधिकारी भी थे।