छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित की

जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाराबेरा पुरोहितान में बालिका शिक्षा सेवा संस्थान गुडा विश्नोइयां की तरफ से 11 जरूरतमंद छात्राओं को विद्यालय गणवेश, जूते, स्कूल बैग, अभ्यास पुस्तिकाएं, पेन, रफ रजिस्टर सहित स्टेशनरी सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई।

प्रधानाचार्य एवं पीओ सत्येन्द्र प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बालिका शिक्षा सेवा संस्थान गुडा विश्नोइयां द्वारा स्थानीय विद्यालय की जरूरतमंद 11 छात्राओं को पिछले वर्ष गोद लिया गया था। इन बालिकाओं को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान के सचिव कानाराम बुडिय़ा द्वारा विद्यालय गणवेश, स्कूल बैग, स्कूल जूते, अभ्यास पुस्तिकाएं एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजपुरोहित ने बालिका शिक्षा सेवा संस्थान गुडा विश्नोइयां का आभार व्यक्त किया। स्टाफ सदस्य कन्यालाल गुरनानी, गोपाल सिंह राजपुरोहित, सोहनलाल पंवार, नेहा यादव, प्रेमलता आदि ने संस्थान के सचिव कानाराम का अभिनंदन किया।