
दमन नगर पालिका ने प्रमुख मुकेश पटेल को दमन की जनता ने भागा भागा कर मारा! दमन में सत्ता के लिए होती जा रही ओछी राजनीति में कोन आगे है और कोन पीछे इसका निर्णय तो जनता करे, लेकिन दमन के राजनेताओं को यह तो अवश्य ध्यान रखना चाहिए की दमन के नेता दमन की जनता के लिए है और जनता के विकास के लिए, ना कि भ्रष्टाचार कर और कुर्सी व सत्ता का इस्तमाल कर करोड़ों कमाने के लिए।
दमन की जनता अब तक देखती आई है कि नेता बनने से पहले जिसके पास बजाज का स्कूटर खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे वह नेता बनने के बाद बी-एम-डब्लू में घूमने की ताकत आ गई, आखिर इतने पैसे इन नेताओं के पास कैसे आते है और कैसे नेता बनेने के बाद यह करोड़पति बन जाते है यह देखने और सोचने वाली बात है।
आज दमन की जनता ने ना जाने किस वाक्या से परेशान होकर दमन नगर निगम के अध्यक्ष मुकेश पटेल की पिटाई कर दी, इसी पिटाई का एक वीडिओ तो सामने आया है लेकिन उस वीडियो में यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर पिटाई हुई क्यों? वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुकेश पटेल को जैसे ही पीटना शुरू किया मुकेश पटेल वहा से भाग खड़े हुए, वाजबीय बात भी है भला कोन पीटने के खड़ा रहेगा, लेकिन इस का कारण क्या है यह तो वहीं जाने जिन्होने पिटाई की है या जो पीटे है।
बताया जाता है कि इस कारण कहीं न कहीं दलबदलू और भ्रष्ट राजनीति है, दमन में देखा गया है कि कई नेता ऐसे है जिनके दिलों से उनकी पार्टी का रंग और ढंग रातोरात बदल जाता है अब कारण दूषित राजनीति है भ्रष्टाचार है या कोई शडियंत्र यह नेता ही जाने!