
तेलंगाना में 1.10 करोड़ रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़े गए अधिकरी ने जेल में फांसी में लगा ली है. पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कीसरा के पूर्व तहसीलदार इरवा बलराजू नागराजू ने जेल की कोठरी में फांसी लगा ली है. इसी वर्ष तहसीलदार इरवा बलराजू नागराजू 1.10 करोड़ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था.