
वापी : वापी टाउन के सूत्रों के पास से मिली जानकारी के अनुसार , वापी टाउन पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मोराई फाटक के पास वोच लगाई गई थी. उस दरमियान थ्री व्हील रिक्शा नंबर जीजे १५ युयु ६१८९ प्रसार हो रहा था तब पुलिस को देखकर रिक्शा चालक फरार हो गया .और पुलिस ने रिक्सा को रोककर तलासी ली तो रिक्शा में से ७४००० हजार का दारु जत्था पकड़ा गया. इसके साथ ही दारु की हेराफेरी करने वाले धनसुख पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था था और पुलिस ने रिक्शा चालक चको , माल भराने वाला मनीष तथा माल लेने वाला मुकेश ( भावनगर ) को वोंटेड बताया गया .इस मामले में कुल १०८००० का मुधामाल जप्त करके आगे की जाच शुरू की हे.