
सिलवासा (१४ मार्च) संघ प्रदेश दमन-दीव एवं दानह प्रशासक श्री प्रफुल पटेल ने आज १२वीं विज्ञान प्रवाह के बोर्ड परीक्षार्थियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। प्रशासक महोदय के आगमन से परीक्षार्थी एवं अभिभावकों में उत्साह एवं खुशी देखी गई। उल्लेखनीय है कि ७ मार्च से गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे प्रदेश के परीक्षार्थियों को अपना आशीर्वाद देने प्रशासक महोदय आज सिलवासा के टोकरखाडा परीक्षा केंद्र पर पहुँचे। गुजरात बोर्ड परीक्षा में १०वीं कक्षा की परीक्षा का समय सुबह १० से दोपहर १:२० तक निर्धारित है जबकि १२वीं कक्षा के सामान्य व विज्ञान प्रवाह की परीक्षा का समय दोपहर ३ से शाम ६:१५ बजे तक निर्धारित है। परीक्षार्थियों का आना दो बजे से ही प्रारंभ हो गया था। परीक्षा के पूर्व प्रशासक महोदय ने सिलवासा के टोकरखाडा स्कूल में बारहवीं विज्ञान प्रवाह के परीक्षा केंद्र पहुंचे तथा स्वयं सभी परीक्षार्थियों को कुंकुम-तिलक लगाकर, पुन: बॉलपेन व गुलाब का फूल देकर उन्हें अपनी शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने परीक्षार्थियों को तनावमुक्त एवं प्रसन्नचित होकर परीक्षा देने को कहा। परीक्षार्थी एवं अभिभावक अपने बीच प्रशासक महोदय को पाकर खुश थे तथा उनके इस नूतन अभिगम की सरहना कर रहे थे।
- इस अवसर पर प्रशासक के प्रशासनिक सलाहकार श्री ए.डी. सत्या, शिक्षा सचिव श्रीमती ए. मुथम्मा भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ७ मार्च से प्रारंभ हुई गुजरात बोर्ड परीक्षा आगामी २३ मार्च तक चलेगी। प्रशासन एवं शिक्षा निदेशालय ने गुजरात बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी तनावरहित होकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे सके इसके लिए सभी छोटी-बड़ी इंतजामों पर खास ध्यान दिया गया है।