भाजपा प्रत्याशी नटु पटेल ने 17 वीं लोकसभा के लिए नामांकन किया दाखिल।

BJP DNH Natu Patel
BJP DNH Natu Patel

3 अप्रेल : दादरा नगर हवेली से भारतीय जनता पार्टी की ओर से नटु पटेल ने लोकसभा 2019 के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जनता दल युनाईटेद के प्रदेश अध्यक्ष श्री. धर्मेशसिंह चौहान अपने दल-बल के साथ सांसद नटुभाई पटेल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही नटु पटेल का इस लोकसभा चुनाव मे समर्थन करने का ऐलान किया। ज्ञात हो की लोक जनशक्ती पार्टी दानह भी अपना समर्थन नटु पटेल को दे चुकी है। नटु पटेल ने कहा की 2009 के बाद जो विकास के साथ ही दादरा नगर हवेली मे शांती और सौहार्दपुर्ण माहोल बना हुआ है। सभी जनता आनंद और सुखशांती से जी रहे है,सभी व्यापारी बिना किसी डर से अपना व्यापार कर रहे है। केंद्र मे मोदी जी की सरकार ने और प्रदेश मे जो विकास के कार्य किए है उन मुद्दो को लेकर लोगो के बिच जाकर हम चुनाव लडेगें। विपक्ष पर वार करते हुए उन्होने कहा की जिस उमेदवार को सभी पार्टीयो ने टिकट देने से मना कर दिया उनका हाल ना घर का ना घाट का जैसी हो गई। वह सिर्फ लोगो को गुमराह  करने की कोशीश कर रहे है। लेकिन जनता सब जानती है किसी के बहकावे मे न आकर सिर्फ मोदी सरकार को चुनेगी। नटु  पटेल ने रैली निकालकर किलवनी नाका होते हुए समार्हता कार्यालय पहुचकर निर्वाचन अधीकारी गोपीनाथन कन्नन को अपना नामांकन पत्र सौपा।