
दीव : संघ प्रदेश दीव दौरे के दौरान दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के उपपुलिस महानिरीक्षक ब्रिजेश कुमार सिंह ने दीव पुलिस स्टेशन सहित विभिन्न पुलिस चौकियों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को मार्गदर्शन दिया. जानकारी के अनुसार डीआईजीपी बी.के.सिंह ने दीव पुलिस स्टेशन एवं दीव पुलिस चौकी, घोघला, बुचरवाड़ा, नागवा, वणांकबारा एवं दोनों चेकपोस्टों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आवश्यक सलाह-सूचन एवं मार्गदर्शन भी दिये. इस दौरान डीआईजीपी के साथ एसपी समीर शर्मा, डीवाईएसपी विपुल अनिकांत, एसएचओ दीपक वाजा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.