
वापी। वलसाड (Valsad) जिले के वापी शहर और पारडी के दो कोरोना पॉज़िटिव के दो केस सामने आने से स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप। इससे पहले वलसाड जिले कुल 6 मामले सामने आ चुके है जिसमे से एक अभी तक एक्टिव बताया जाता है, लेकिन (Vapi) वापी के गोदाल नगर का निवासी महम्मद कैफ शिद्दीक ओर पारडी के युवक तेजश नायक में (Covid-19) कोरोना पॉज़िटिव ने सबको चिंता में डाल दिया है। क्यो की केवल एक एक्टिव केस होने के कारण वलसाड जिला अब तक ओरेंग जोन में था लेकिन आज के दो मामलो ने वलसाड जिले को एक बार पुनः रेड़ जोन में ला खड़ा किया है।