
संघ प्रदेश दमण-दीव के सांसद लालू पटेल ने बुधवार को दिल्ली में वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को बताया कि दिवंगत अनिल माधव दवे द्वारा गत ८ दिसम्बर-२०१६ को आयोजित बैठक में सीआरजेड एवं आईपीजेड-२०११ को लेकर तटीय भारत के सभी सांसदों के साथ चर्चा हुई थी. लेकिन इसके बाद कुछ भी नहीं किया गया है. सांसद ने मंत्री महोदय को एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें सीआरजेड एवं आईपीजेड अधिसूचना २०११ के तहत दमण और दीव के लिए विशेष राहत देने की मांग की गयी है. सांसद ने अपने ज्ञापन में गत बैठक के बारे में बताया है कि 8 दिसंबर-2016 को तटीय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में उपस्थित सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये थे. इस अवसर पर सांसद ने दमण-दीव से जुड़े कई मुद्दों के बारे में मंत्री महोदय को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस मीटिंग की रिपोर्ट पहले माननीय मंत्री के सचिव शैलेष नायक को सौंप दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सांसद लालू पटेल ने कहा कि यदि रिपोर्ट अभी भी पब्लिक डोमेन में डाली जा रही है तथा कुछ और समय लगेगा, तो उन्होंने, मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से सीआरजेड और आईपीजेड अधिसूचना-2011 के तहत दमण और दीव के तहत विशेष राहत देने के लिए अनुरोध किया है. माननीय मंत्री ने इस मामले की जांच करने और आवश्यक काम करने का आश्वासन दिया है. डॉ. हर्षवर्धन ने दमण और दीव में यात्रा करने में भी रुचि दिखाई है.