
दमण : संघ प्रदेश दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल के अथक प्रयासों का फल अब दिखने लगा है. दमण एवं दीव में आवागमन को बेहतर बनाने और राजमार्ग संख्या एनएच848बी पर 11.55 किलोमीटर सड़क को जोडऩे वाली ब्रिज के निर्माण के लिए भारत सरकार के सड़क-परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली ने संघ प्रदेश दमण एवं दीव को पहली बार वार्षिक योजना में 2017-18 के बजट के तहत 160.60 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि हेतु मंजूरी प्रदान की है. दमण-दीव को मिलने वाली राशि से ही अब तक इस प्रदेश का विकास कार्य किया जाता रहा है, परन्तु अब अतिरिक्त बजट आवंटन से आने वाले समय में दमण-दीव के विकास को निर्बाध गति मिलेगी.
- पूरा होगा पुल निर्माण का स्वप्न
ज्ञात हो कि दमण में एन.एच. 848 बी पर लघु विस्तार की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने के उपरांत लोग इस राजमार्ग का समूचित उपयोग नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि घोषित राजमार्ग पर ब्रिज नहीं होने की वजह से यह दो विभाजित हिस्सों में बंटा हुआ है. इन दो विभाजित हिस्सों को जोडऩे के लिए ब्रिज का निर्माण आवश्यक है. दमण के लोगों को होने वाली कठिनाईयों और लंबे समय से ब्रिज की मांग को ध्यान में रखते हुए संघ प्रदेश के प्रशासक प्रफुल पटेल ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए गत वर्ष 20 सितम्बर को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गड़करी एवं परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया से इस मुद्दे पर चर्चा की और उसके उपरांत निरंतर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट करते रहें. प्रशासक के अनवरत प्रयासों को मंत्री नितीन गड़करी एवं मनसुख मंडाविया का खुला समर्थन मिला. यह उपलब्धि प्रशासक प्रफुल पटेल के अथक प्रयास और ढृढ़ संकल्प का ही परिणाम है, क्योंकि उन्होंने इस बाबत मंत्रालय को निरंतर पत्र लिखा और व्यक्तिगत रूप से विविध मंत्रालयीन स्तर पर मुलाकात जारी रखा.
दमण में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रिज के निर्माण से दो विभाजित हिस्सों में सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा और आवागमन सुगम हो जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इससे सड़कों पर लगने वाली गाडिय़ों की ट्रैफिक जाम कम हो पाएगी और आवागमन बाधित नहीं होगा. साथ ही प्राप्त अतिरिक्त बजट राशि से दीव जिले के बुचरवाड़ा में गुजरात को दीव जिले से जोडऩे वाली तड़ खाड़ी पर अधूरे तड-ब्रिज का निर्माण कार्य भी पूरा किया जाएगा. इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने से दीव के लोगों को आवागमन की पूर्ण सुविधा हासिल हो सकेगी. यह भारत वर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संघ प्रदेश दमण-दीव के प्रति गहरे लगाव का नतीजा है कि इस संघ प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त हो पाया है.