
संध प्रदेश दमन में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव प्रजापति की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में दमण के उद्योगपतियों के साथ कई होटल मालिको ने भी भाग लिया।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव प्रजापति ने दमण में लघु उद्योगों के हितों को बल देने तथा उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु लोगों को लघु उद्योग भारती से जुडने का आह्वान किया तथा एवं उधोगों के हितों में बात करते हुए बताया कि लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए करों में छूट देने हेतु, भारत के प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष उधोगों को जीएसटी में क्रेडिट के रुप में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाने की एक विशेष मांग की गयी है। इस बैठक में डीआईए प्रमुख सत्येन्द्र कुमार, दमण-दीव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल, डीएमसी प्रेसिडेंट शौकत मिठाणी, होटल एसोसिएशन के प्रमुख गोपाल भाई, द्योगपति रमेश कुंदनानी सहित अन्य अग्रणी उपस्थित रहे।