DIA की वार्षिक सभा 19 को, रमेश कुंदनानी संभालेंगे डीआईए प्रेसिडेंट की कमान 

DIA की वार्षिक सभा 19 को, रमेश कुंदनानी संभालेंगे डीआईए प्रेसिडेंट की कमान  | Kranti Bhaskar
daman industries association
दमण : संघ प्रदेश दमण में आगामी 19 जुलाई को दमण इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन होगा. जिसमें अब एक-एक साल के अध्यक्ष फॉर्मूला के अनुसार रमेश कुंदनानी अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. इस वार्षिक सभा के लिए डीआईए की ओर से सभी 750 उद्योगपतियों को उपस्थित रहने के लिए नोटिस दे दिया था. इस नोटिस में एजेंडा नंबर-5 में डीआईए प्रेसिडेंट का चार्ज रमेश कुंदनानी को हैंडओवर करने की बात भी कही गई है. डीआईए की इस वार्षिक सभा में विदायीमान प्रेसिडेंट सत्येन्द्र कुमार अपना अभिभाषण देंगे. उसके बाद नवनियुक्त प्रेसिडेंट रमेश कुंदनानी भी अपनी बात उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखेंगे. इस वार्षिक सभा में 2016-17 का लेखा-जोखा भी पेश किया जायेगा.  उल्लेखनीय है कि दमण इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दमण का एकमात्र औद्योगिक संगठन है. पिछले दो-ढ़ाई दशकों से तत्कालीन सांसद एवं पूर्व सांसद डाह्याभाई पटेल ने अपनी तरफ से डीआईए में चुनाव के स्थान पर सर्वसम्मति से डीआईए प्रेसिडेंट सहित की टीम चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. अब 19 जुलाई को भी उनके द्वारा बताये हुए फॉर्मूले के तहत सत्ता का हस्तांतरण होने जा रहा है.  दमण की जनता को डीआईए से काफी उम्मीदें है.