
दमण : संघ प्रदेश दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के नये डीआईजीपी के रूप में भारत सरकार द्वारा २००३ बैच के आई.पी.एस. अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है. इस बारे में गुरुवार को गृह मंत्रालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है. दरअसल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा गुरुवार को संघ प्रदेश दमण-दीव-दानह में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी किये गये है. आदेशानुसार वर्ष २००३ के एजीएमयूटी बैच के आईपीएस अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह को डीआईजीपी के ग्रेड में पदोन्नति के पश्चात दिल्ली से रिलीव कर दमण-दीव, दानह में तबादला किया गया है. आदेशानुसार उन्हें नई दिल्ली से आदेश जारी होने के १५ दिनों में रिलीव किया जाना है.