केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर के साथ दमण-दीव भाजपा की बैठक आज

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर का होगा दानह दौरा  | Kranti Bhaskar
The Minister of State for Chemicals and Fertilizers, Shri Hansraj Gangaram Ahir addressing at the launch of the revamped website of Department of Pharmaceuticals, in New Delhi on September 23, 2015.
दमण : आज २१ जून को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में दौरा होगा. इस दौरान मंत्रीजी सुबह करीब ९ बजे दमण-दीव भाजपा पदाधिकारियों के संग बैठक भी करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार २१ जून को सुबह करीब ९ बजे सिलवासा स्थित नई सर्किट हाउस में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री हंसराज आहिर के साथ दमण-दीव प्रदेश भाजपा के विस्तारक के साथ बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में विस्तारक, दमण-दीव प्रदेश के हर गांव की परिस्थिति और अपना अनुभव माननीय मंत्री के सामने रखेंगे. भाजपा के विस्तारक और माननीय मंत्री की बैठक महत्वपूर्ण होगी. वहीं दूसरी ओर सुबह करीब पौने सात बजे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, सिलवासा के दमणगंगा व्हैली रिसोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान दमण-दीव, दानह के प्रशासक प्रफुल पटेल, दानह सांसद नटू पटेल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे.