
सोमवार को सिलवासा चार रास्ता स्थित होटल पुरोहित के अवैध बाँधकाम को सिलवासा नगर पालिका के दस्ते ने तोड़ दिया l इससे दादरा नगर हवेली में हड़कंप मच गया l ये अवैध बांधकाम इमारत के चौथे माले में किया गया था l इस कार्यवाही के दौरान सिलवासा नगरपालिका के सीओ और इंजीनियर उपस्थित थे l यह तोड़क कार्यवाही दानह के दीपक जादव की शिकायत पर की गई थी l इस सन्दर्भ में क्रांति भास्कर ने फोन पर जादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह इमारत जिसका सर्वे नंबर 167 है ,जिसे शुभम डेवलपर्स ने बनाया है l इसके मालिक दानह सांसद नटु पटेल और महेंद्र कटारिया है l दोनों इस इमारत के 50 -50 प्रतिशत के भागीदार है l दीपक जादव ने बताया कि 12 अगस्त 2004 को इस इमारत को बनाने की परमिशन टाउन एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट से ली गई थी, तब नटु पटेल सिलवासा पंचायत के सदस्य हुआ करते थे l इसके 4 महीने के अंदर ही 24 दिसंबर 2004 को इन्होने सिलवासा पंचायत में इमारत का पंजीयन करा लिया ,जिसमे इन्होने इमारत की कीमत 1 करोड़ 85 हजार आंकी l चूँकि नटु पटेल पंचायत सदस्य थे तो ये पंजीयन आसानी से हो गया l इसके बाद नटु पटेल और महेंद्र कटारिया ने 10 जनवरी 2005 को सिलवासा सब रजिस्ट्रार के पास जाकर इमारत के सभी कागजात जिसमे 7 /12 ,सेल डीड की कॉपी ,पार्टनर के दस्तावेज शामिल थे ,सभी जमा करा दिए परन्तु उन्होंने ओसी नही जमा कराया l सवाल ये उठता है कि जब सब कागजात जमा करा दिए तो ओसी जमा कराने में क्या तकलीफ थी ? दीपक जादव् का कहना है कि इमारत के मालिकों के पास ओसी है ही नहीं तो वो कैसे जमा करायेंगे ?उन्होंने ओसी क्यों नही बनवाया ये हैरानगी की बात है l इसके पश्चात दीपक बराबर समय समय पर सिलवासा नगरपालिका को चेताते रहे कि ये इमारत अवैध बनी है ,इस पूरी इमारत का ओसी नही है l चूँकि मामला दिग्गज लोगो का था तो नपा ने ध्यान नहीं दिया l लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी वे लगातार इसकी फ़रियाद करते रहे l 4 मार्च 2015 को सिलवासा नगरपालिका ने होटल पुरोहित को अपने अवैध बाँधकाम को हटाने की चेतावनी दी इसके जबाब ने होटल पुरोहित ने जबाब दिया कि हमने कोई अवैध बांधकाम नही किया ,बरसात की सीड से बचने के लिए हमने दीवाल पोती है और कच्चा शेड बनाया है l इसके बाद नपा ने कुछ नहीं किया l लेकिन दीपक लगातार अपनी बात पर अड़े रहे l इसके बाद दीपक ने 28 जून 2017 को पीडीए से इस इमारत की ओसी आरटीआई के माध्यम से मांगी तो उन्होने लिखित में कहा कि ओसी की फाईल नही मिल रही है l इसके बाद दीपक ने 6 जुलाई 2017 को सिलवासा नगरपालिका से जानकारी मांगी तो नगरपालिका ने 11 जुलाई 2017 को लिखित मे कहा की हम इस इमारत की ओसी नही दे सकते l इस पर दीपक जादव ने 24 अगस्त 2017 को दुबारा नगरपालिका को इस सम्बन्ध में लिखा इसके बाद लगातार लिखने के बाद आज आखिरकार सिलवासा नगर पालिका इ पुरोहित होटल के अवैध बांधकाम को तोड़ ही दिया l