
संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली के समाहर्ता पद पर रहे 2012 बैच के AGMUT कैडर के IAS अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने अपना इस्तीफा देकर दानह के गलियारों में भूचाल ला दिया है, Kannan Gopinathan के इस्तीफे के बाद दानह तथा दमण-दीव प्रशासनिक गलियारों में Kannan Gopinathan के इस्तीफे की चर्चा ज़ोरों से हो रही है, सोशल मीडिया में कन्नन गोपीनाथन का इस्तीफा वायरल हो चुका है, दमण-दीव और दादरा नगर हवेली प्रशासन के अधिकारी इस इस्तीफे को लेकर कई सवाल कर रहे है।
Kannan Gopinathan संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के विद्युत सचिव के पद पर काम कर रहे थे। विद्युत सचिव का पदभार संभालने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ बिजली बिल बकाया की वसूली की थी और घाटे में चल रहे डीएनएचपीडीसीएल और विद्युत विभाग को नई पटरी पर लाने का काम किया था। अभी कुछ दिन पहले विद्युत विभाग के TN&D Loss के आंकड़े भी उन्होने सोशल मीडिया के जरिये जनता के सामने रखे थे। लेकिन 21 अगस्त को उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देकर सभी को चौंका दिया है। एक IAS अधिकारी का इस तरह त्याग पत्र प्रशासन पर कई सवाल उठा रहा है वही दूसरी और जनता विद्युत विभाग के कार्यपालक मिलिंद इंगले को याद कर रही है। मिलिंद इंगले विद्युत विभाग के कार्यपालक है उनके पास दमण-दीव और दादरा नगर हवेली दोनों प्रदेशों का प्रभार है ऐसे में जनता में एक चर्चा और सवाल यह भी है की कही Kannan Gopinathan के इस्तीफे कि वजह विद्युत विभाग तो नहीं? कारण क्या है वह तो IAS Kannan Gopinathan को पता होगा या फिर प्रशासन ही इस्तीफे का कारण बता सकती है।