
सिलवासा : संघ प्रदेश दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल को दानह के सामाजिक कार्यकर्ता एवं डे-टू-डे के ग्रुप एडमीन कौशिल शाह ने एक पत्र लिखकर दानह प्रशासन में समान काम-समान वेतन निती लागू करने की मांग की है. कौशिल शाह ने अपने पत्र में बताया है कि देश के माननीय सर्वोच्च अदालत ने सभी सरकारी कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समान काम-समान वेतन निती लागू करने के लिए आदेश दिये है. ऐसे में दानह प्रशासन में भी बड़ी संख्या में दैनिक वेतन और कांट्रेक्ट सिस्टम पर कर्मचारी लंबे समय से अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है.
प्रशासक प्रफुल पटेल को कौशिल शाह ने लिखा पत्र
जिसमें बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारी है जो पिछले 5-10 सालों से भी ज्यादा समय से सेवाएं दे रहे है पर किन्ही वजहों से अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है. जो काम नियमित हुए कर्मचारी कर रहे है उतना ही काम और उतनी ही जिम्मेदारी से यह सभी दैनिक वेतन और कांट्रेक्ट सिस्टम पर काम कर रहे कर्मचारी भी कर रहे है पर उन्हें कम वेतन मिलता है. जिसके कारण इतने सालों की नौकरी के बाद भी वह अपने और अपने परिवार की जीवनशैली में अपेक्षित सुधार नहीं ला पा रहे है. उनसभी सामान्य कर्मचारियों को समान काम, समान वेतन निती से जोडऩे पर उनके और उनके परिवारों को जीवनभर की बड़ी राहत मिल सकती है और काम के हिसाब से न्यायसंगत वेतन भी मिल पायेगा. कौशिल शाह ने कहा है कि दानह में आपके आगमन के बाद प्रदेश की आम जनता के लाभ में कई सारे प्रयास स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जा रहे है. इसी नजरिये से और पूर्ण आशा के साथ उन्होंने प्रशासक से गुजारिश की है कि आप दानह में भी समान काम, समान वेतन निती जल्द से जल्द लागू कर सैकड़ों सामान्य सरकारी कर्मचारियों को आपकी ओर से सबसे बड़ी भेंट प्रदान करें.